
गरियाबंद 02 सितम्बर 2022/ देवभोग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुम्हड़ईखुर्द के श्री तुकाराम के घर विद्युत पोल होने की शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता देवभोग, पटवारी एवं सरपंच द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उनके मकान के पास पूर्व से ही विद्युत पोल मौजूद था। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के. साहू ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा मौके का निरीक्षण कर उक्त विद्युत पोल को बदलने एवं मिडस्पॉन पोल का कार्य किया गया। साथ ही पूर्व में स्थापित पोल को भी बदलकर नया पोल स्थापित कर दिया गया है। नये विद्युत पोल से विद्युत सप्लाई भी कर दिया गया है।


