Advertisement Carousel

गरियाबंद। थाना मैनपुर अंतर्गत दर्रीपारा के ग्राम सेम्हरा पहाड में पुलिस-नक्सली मुठभेड, समान छोड भागे नक्सली

जिला मुख्यालय से लगभग 42 किमी दक्षिण दिशा, थाना मैनपुर अंतर्गत दरींपारा क्षेत्र के ग्राम सेम्हरा के पहाडी क्षेत्र।

आपरेशन ग्रुप (ई-30) जिला पुलिस गरियाबंद के विशेष अभियान के तहत कार्यवाही।

पुलिस पार्टी को भारी पडते देख समान छोड भागे नक्सली।

जिला गरियाबंद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर ग्राम सेम्हरा के पहाडों में शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीतानदी-नगरी एरिया कमेटी के 06-08 माओवादियों के उपस्थिति की स्थानीय आसूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु जिला पुलिस गरियाबंद की ई-30 टीम सर्चिग अभियान पर रवाना हुआ था कि आज दिनांक 10/11/2025 के दोपहर सेमहरा पहाड के पास 06-08 माओवादियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों द्वारा भी जवाची कार्यवाही के तहत फायरिंग किया गया। पुलिस बल को भारी पड़ता देख माओवादी अपना समान छोडकर घने जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुये। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सर्चिग करने पर घटनास्थल से नक्सलियों के भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद कर नष्ट किया गया।

गरियाबंद पुलिस सक्रिय माओवादियों से अपील करता है कि दिनांक 07/11/2025 को उंदती एरिया कमेटी के सुनील, अरीना, लुब्रो, नंदनी, मल्लेश, विद्या, कांति की तरह आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापस लौटे।

गरियाबंद में सक्रिय समस्त माओवादियों से गरियाबंद पुलिस अपील करता है कि आप आत्मसमर्पण हेतु गरियाबंद के किसी भी थाना/चौकी/कैम्प में आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में वापस आ सकते है।

आत्मसमर्पण के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैः- नक्सल सेल गरियाबंद-94792-27805

 

Share.