गरियाबंद।गरियाबंद जिले के ईसंवर्ग के 190 और टी संवर्ग के 419 पदोन्नत प्रधानपाठकों को अभी पदोन्नति आदेश के लियॆ 2दिन इंतजार करना पड़ेगा पदस्थापना आदेश का अनुमोदन कलेक्टर गरियाबंद द्वारा किये जाने उपरांत आदेश जारी होगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय ने पदस्थापना आदेश बना लिया है कलेक्टर के अनुमोदन नहीं होने के कारण आज आदेश जारी नहीं हो सका संभवतः देर रात अनुमोदन हो तो आज हो जाएगा अन्यथा दो दिवस संभवतः सोमवार तक आदेश जारी हो सकेंगे।


