तखतपुर : बाराती बस के पलटने से लगभग 15 यात्री घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत बेहतर है। जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरापारा में बिलासपुर से बेमेतरा के पास नवागढ़ जा रही बाराती बस देर रात को पलट गई। इससे लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इसी दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह तखतपुर नगर से एक शादी कार्यक्रम से वापस बिलासपुर लौट रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में बस गाड़ी क्रमांक सीजी 28 जी 0103 को पलटी हुई देखा। इसके बाद विधायक सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी हरीश टांडेकर एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डा़ उमेश साहू को फोन कर बस में घायल लोगों की मदद करने निर्देशित किया इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी घायल यात्रियों को सकुशल स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया। तखतपुर पुलिस ने मदन पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में ले लिया है।