रायपुर। नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू में मंगलवार सुबह को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी। खबरों के अनुसार आरक्षक राकेश यादव ने सुबह 6-7 बजे करीब 7-8 राउंड फायर कर दिया। हालांकि सुरक्षाकर्मी की ओर से किए गए फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल गोली चलाने का कारण अज्ञात है। फायरिंग करने वाले आरक्षक का नाम राकेश यादव है, जोकि 14वीं बटालियन में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी पीएचक्यू, मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात है। यह मामला राखी थाना इलाके का है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जवान द्वारा एक्सीडेंटल फायरिंग की जानकारी सामने आई है। संबंधित बटालियन के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। जांच में जो बात सामने आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994