ताजा खबर

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में राज्य शासन की ओर से पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित अन्य अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति

रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में राज्य शासन की ओर से पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित अन्य अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति

विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी
रायपुर, 16 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की नियुक्ति कर दी गई है। इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण के दिनांक से दो वर्षों के लिए होगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 15 जनवरी 2024 को आदेश जारी कर पूर्व में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी।
विधि विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए श्री वाय.एस. ठाकुर, श्री रणवीर सिंह मरहास, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री आशीष शुक्ला, श्री बी.डी. गुरू, श्री विवेक शर्मा, श्री सुनील काले, उप महाधिवक्ता के लिए श्री प्रवीण दास, श्री विनय पाण्डेय, श्री यू.के.एस. चंदेल, श्री संजीव पाण्डेय, श्री शशांक ठाकुर, श्री नीरज शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार पाण्डेय की नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार शासकीय अधिवक्ता के लिए श्री दिलमन रतिमिंज, श्री अखिलेश कुमार, श्री अजित सिंह, श्री केशव गुप्ता, श्री संघर्ष पाण्डेय, श्री धीरज वानखेड़े, श्री अरविन्द दुबे, श्री अजय पाण्डेय, श्रीमती सुप्रिया उपासने, श्री राहुल तामस्कर, श्री सतीश गुप्ता, श्री रतन पुष्टि, श्री संतोष सोनी, गैरी मुखोपाध्याय, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री राजीव भारत और उप शासकीय अधिवक्ता के लिए कु. सुनीता मानिकपुरी, श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्री अतानु घोष, सुश्री प्रज्ञा पाण्डेय, सुश्री शैलजा शुक्ला, सुश्री उपासना मेहता, श्री किशन साहू, श्री सुयशधर दीवान, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, श्री आशुतोष पाण्डेय, श्री अंकुर कश्यप, श्री शालिन सिंह बघेल की नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार जारी आदेश में पैनल लॉयर के लिए श्री नितांश जायसवाल, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री मो. राहुल अमीन मेनन, श्री अभिषेक सिंह, श्री लव शर्मा, श्री दीपक कुमार सिंह, श्री आशुतोष शुक्ला, सुश्री मोनिका सिंह ठाकुर, श्री रिषभ चन्द्र सिंह देव, शुभ्रा श्रीवास्तव, श्री अमित वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, प्रभा शर्मा, श्री नंद कुमार कश्यप, सुश्री साक्षी गोयल, सुश्री आकांक्षा वर्मा, श्री अंकुर कश्यप, श्री यू.पी.एस. साहू, श्री समीर बेहार, श्री सुरेन्द्र देवांगन, श्री प्रदीप सिंह राठौर, श्री विजय बहादुर सिंह की नियुक्ति की गई है।

alternatetext

Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994

The Latest

छत्तीसगढ़ का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल दख़ल छत्तीसगढ़
Editor- ऋतु सोम
पता:- रिजवान राइस मिल के पीछे
ग्राम केशोडार
ग्राम पंचायत-डोंगरी गांव
ब्लॉक/जिला-गरियाबंद छत्तीसगढ़
मोबाइल-7000386795
[email protected]
वेबसाइट:dakhalchhattisgarh.com

Copyright © 2021-24

To Top
$(".comment-click-42570").on("click", function(){ $(".com-click-id-42570").show(); $(".disqus-thread-42570").show(); $(".com-but-42570").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });