गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी घोषित किया है।
प्राथमिक परीक्षा कक्षा1-5तक का परीक्षा 28मार्च से शुरू होगी 3 अप्रेल तक चलेगी। माध्यमिक विद्यालयों का कक्षा 6-8 तक की परीक्षा 28मार्च से 6अप्रैल तक होगी।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994