गरियाबंद। गरियाबंद जिले मे सहायक शिक्षकों का प्राथमिक प्रधान पाठक मे पदोन्नति हुये 3महीना बीत गये परंतु पदस्थापना नही मिल सकी है गरियाबंद जिले के पांचों ब्लॉक के 722सहायक शिक्षकों को one time reaxation के तहत भूपेश बघेल सरकार ने पदोन्नति नियम मे शिथिलता बरत कर पदोन्नत करने का नियम बनाया परंतु गरियाबंद जिले मे पदोन्नति प्रक्रिया की कछुआ चाल ने सरकार के निर्णय का पलीता लगा कर नुकसान पहुंचाया है।
जिले मे जिला शिक्षा अधिकारी बदल गये परंतु पदोन्नति प्रक्रिया मे पदस्थापना नही हो सकी शिक्षक संगठन कार्यालयों के चक्कर काट कर थक चुके जिले के पदोन्नत शिक्षको को आज तीन महीना से सिर्फ इंतजार ही बाकी रह गया है।
नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान शिक्षकों को सिर्फ यथाशीघ्र पदस्थापना का आश्वासन दे रहे है।आश्वाशन से रुष्ट शिक्षकों प्रशासन के विरुध्द लामबंद होकर शीघ्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गये है।
शिक्षकों को आशंका है की आश्वासन के चलते पदोन्नति 3माह लेट हो गया इसी चक्कर मे वेतनवृद्धि और चार माह के पदोन्नत वेतन का नुकसान झेल चुके पूरे प्रदेश मे प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति पूर्ण हो चूंकि सिर्फ गरियाबंद जिले को छोड़ कर अगर इसी तरह की गति रही तों जनवरी माह भी बीत जाएगा।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994