Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    उड़न दस्ता टीम में शामिल अधिकारी ड्यूटी से रहे अनुपस्थित, कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

    24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

    गरियाबंद 10 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषणा उपरांत जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इस अवधि में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने प्रतिबंधित किया गया है। उड़न दस्ता टीम में शामिल अधिकारी को उनके कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उप अभियंता जल संसाधन उप संभाग देवभोग श्री दीपांशु कुमार की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में उड़न दस्ता दल क्रमांक 1सी में लगाई गई है। 9 अक्टूबर 2023 को उक्त अधिकारी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए तथा सीवीजील ऐप में उनका मोबाइल लोकेशन रायपुर जिले में प्रदर्शित हो रहा था। उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विपरीत है। अतः बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर उप अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप अभियंता दीपांशु कुमार को 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।