हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा हत्या आरोपी ने सोशल मीडिया पर गन लहरा कर फैलाया दहशत गिरफ्तार
मर्डर करने के बाद हाई कोर्ट न्यायाधीश से जमानत में आकर क्षेत्र में दहस्त फैलाने के मंशा से सोसल मीडिया में गन के साथ वीडियो वायरल करना पड़ा भारी
सारंगढ़ – कोसिर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचयात रीवापार के नामी आरोपी जो छः माह पहले अपने आठ दोस्तों के साथ मिलकर एक निर्मम व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था जिस पर उनको जेल के हवा भी खाना पड़ा था। हम बात क़र रहें है रीवापार के नामी बदमाश पंकज जोल्हे जो बीते दिन अपने शोसल मिडिया में गन दिखाकर मस्ती क़र रहा था और अपने दुशमनों को सोसल मिडिया के जरिये से धमकी दें रहा था। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ sp पुष्कर शर्मा को सुचना मिलने पर, बदमाशों की खोज बिन क़र , दो आरोपी पंकज जोल्हे , शशांक रात्रे को सरसींवा पुलिस नें धर दबोचा, और आगे की कार्यवाही में सरसींवा पुलिस जुटी हुई है।