डॉ.ओमप्रकाश वर्मा को मिला राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार -2024
गरियाबंद- गरियाबंद वि.खं. स्थित शा.उ.मा. विद्यालय पिपरछेड़ी के भौतिक शास्त्री व्याख्याता डॉ. ओमप्रकाश वर्मा को शिक्षा जगत के उन्नत कार्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए, शिक्षा अनुसंधान उन्नत प्रशिक्षण और मूल्यांकन केंद्र, भारत द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान NCERT भोपाल (म.प्र.) में राज्य स्तर KRPs प्रशिक्षण में डॉ. कल्पना मस्की, डॉ. चक्रधर बेहरा, विभाग प्रमुख डॉ. संतोष कुमार, डॉ चौहान एवम् अन्य शिक्षा शास्त्रियों की उपस्थिति में प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडल और मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी के हाथों भोपाल (म.प्र.) स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान NCERT के सभा गृह में *राष्टीय शिक्षा पुरुस्कार 2024* से सम्मानित किया गया, ज्ञात हो इसके पूर्व डॉ. वर्मा को गरियाबंद जिले से अधिकतम रक्तदान के लिए, राज्यपाल रक्तदाता सम्मान प्राप्त है। डॉ.ओमप्रकाश द्वारा, शिक्षा जगत के कई उत्कृष्ट कार्यों के साथ-साथ विगत कई वर्षो से मानव सेवा कार्य जैसे रक्तदान, सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता, सड़क सुरक्षा, विक्षित लोगों की सहायता, वृक्षारोपण, जिला प्रशासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने हेतु सहायता कार्य लगातार किया जा रहा हेै, इस अतुल्य कार्य व पुरस्कार के लिए जिला दंडाधिकारी श्री दीपक कुमारअग्रवाल जी ,सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गोलछा जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ऐ.के. सारस्वत जी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवम् उप संचालक डीपीआई श्री करमन खटकर जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आरपी दास जी, सहायक संचालक श्री श्याम चंद्राकर जी, जिला स्त्रोत समन्वयक श्री खेल सिंह नायक जी, बीआरसीसी श्री तेजेश शर्माजी, संकुल प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी जी, संकुल समन्वयक श्री बया जी, ब्रह्माकुमारी संस्था प्रमुख बी के बिंदु बहन, रक्तदाता समूह गरियाबंद के श्री विकास पारख, भीम निषाद एवम् समस्त सहयोगियों के साथ साथ परिवारजनों को बधाई एवम् शुभकामनाओं के लिए, डॉ.वर्मा ने कृतज्ञता ज्ञापन करते कहा कि यह आप सबके अतुल्य सहयोग और आशीर्वाद से संभव हो पाया है, मैं आप सबका कृतार्थ हूं 🙏🙏
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994