शालेय शिक्षक संघ ने किया नवनियुक्त सांसद विजय बघेल से मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने दी सांसद चुने जाने पर बधाई

 

शालेय शिक्षक संघ ने किया नवनियुक्त सांसद विजय बघेल से मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने दी सांसद चुने जाने पर बधाई

दुर्ग। शालेय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में दुर्ग संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मान. विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें उनके प्रचंड जीत पर बधाई दी एवं द्वितीय कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित किया। साथ ही शिक्षको की समस्याओं एवं राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु संघ की ओर से सुझाव दिए गए समाधान हेतु निवेदन किया गया।
सांसद महोदय को संकल्प पत्र में कर्मचारियों के लिए किये गए वादों का स्मरण कराया गया, सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर समस्याओं का हल कराने हेतु सकारात्मक प्रयास करने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में सुनील नायक ,राकेश ठाकुर,कृष्णराज पांडे ,अजय वर्मा ,वेदराम जांगड़े,संतोष शर्मा ,प्रताप धनगर,युवराज साहू,जयपाल गावरे,राकेश ठाकुर आदि शामिल थे

 

Related Articles

close