Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में बीते मध्यरात्रि एकजंगली भालू शहर के गलियों में घूम रहा जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद  हो गया मैनपुर शहर में विचरण करता भालू के दिखने से लोगो में दहशत व्याप्त है ज्ञात हो कीं मैनपुर नगर में बीते रात्रि शहर कीं गलियों में जंगली भालू घूम रहा जिसे देख कर नगरवासियों में भय व्याप्त है।

वन विभाग जंगली भालू का रेस्क्यू कर लोगो को जनहानि से बचाए।