Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के द्वारा कल 4 जुलाई 2024 को रायपुर में मुस्लिम महासभा होने जा रही है । जिसमे पूरे प्रदेश से मुस्लिम समाज के मुतवल्ली, दरगाह कमेटियों के सदर व प्रत्येक जिले के जिम्मेदार शामिल होने जा रहे है।

    इस बैठक का मकसद लगातार एक समुदाय को निशाना बनाते हुए जिस प्रकार हमले हो रहे है व परेशान किया जा रहा है जिसके खिलाफ आवाज बुलंद कर मौजूदा सरकार को अपनी नाराजगी से अवगत कराना है।

    महासभा में शामिल होने वाले तमाम मुस्लिमो का कहना है कि अब से पहले देश के अन्य प्रदेशों से खबर मिलती थी कि मोब्लिंचिंग के तहत मुस्लिम की हत्या कर दी, कभी भी कही भी दंगो पर टारगेट करते हुए एक जाति वर्ग के लोगो के नाम से पूरे देश मे हल्ला मचाया जाता रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ हमारा इन तमाम घटनाओं से अलग बेहद ही शांत व इस प्रदेश में भाईचारा कायम था ।

    किंतु हाल ही में रायपुर के आरंग में घटी घटना जिसमे गौ तस्करी का नाम देते हुए 3 मुस्लिम युवकों की बेरहमी से हुई हत्या, कुछ समय पूर्व बेमेतरा जिले के बिरनपुर में मुस्लिम चरवाहों की हत्या व तिल्दा में एक मस्जिद के इमाम पर हमला इस तरह की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को भी बदनाम करने व कलंकित करने का काम किया है ।

    इसी परिपेक्ष मेंआज सुन्नी मुस्लिम जमात गरियाबंद के मुतवल्ली अब्दुल कय्यूम के सदारत में कलेक्टर गरियाबंद को छत्तीसगढ़  के मुख्यसचिव पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के भाईचारा सद्भावना बिगाड़ कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की माँग को लेकर समाज ने ज्ञापन सौंपा।

    ज्ञापन सौंपने वालों में मुतवल्ली अब्दुल कय्यूम,ताहिररज़ा,जुनैद खान सहित समाज के दर्जनों लोग शामिल थे।