Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    भोपाल । लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में आज बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद और कांग्रेस के दो पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष यहां प्रदेश कार्यालय में बसपा नेता व भिंड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, कांग्रेस के पाटन से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योतिषी समेत कई अन्य अधिवक्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।