Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    भोपाल । मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य पूरा मोदीमय है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गृहनगर के प्रत्याशी के इस प्रकार टिकट लौटा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश पूरा मोदीमय हुआ है। वर्तमान में पूरे देश में प्रचंड आंधी चल रही है, खासकर मध्यप्रदेश में। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राज्य की 29 सीटों पर समझौता किया था, 28 सीट कांग्रेस को दी और एक सीट समाजवादी पार्टी ने ली। पहले खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी के सदस्य ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया या जानबूझकर कर उन्होंने फॉर्म में त्रुटि की। और अब आज कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष की नगरी में फार्म जमा किया और आज नाम वापसी के आखिरी दिन नाम वापस ले लिया, तो उसमें हम क्या कर सकते हैं।