बागनदी वन परिक्षेत्र मे कल्लू बंजारी मामले पर भृत्य को निलंबित कर वनअधिकारी के गड़बड़ी पर्दा डालने का खेल?

बागनदी वन परिक्षेत्र मे कल्लू बंजारी मामले पर भृत्य को निलंबित कर वनअधिकारी के गड़बड़ी पर्दा डालने का खेल?

रिपोर्टर ;-अकील मेमन छुरिया

छुरिया ;-बागनदी वन क्षेत्र के अधिनस्त ग्राम कल्लू बंजारी चेकपोस्ट पर एक भृत्य कर्मी द्वारा अवैध उगही का मामला सुर्खियों मे रहा जिस उच्च अधिकारीयो द्वारा जिले से अधिकारी भेजने के बजाए वन परिक्षेत्र अधिकारी को ही जाँच अधिकारी बनाया गया उन्होंने अपने प्रतिवेदन पर भृत्य को अकेले दोषी ठहराते हुए अपने जवाबदेही से बचने का खेल खेल दिया जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।अक्सर पुलिस विभाग मे देखा गया है जब किसी थाना क्षेत्र मे पुलिस मुहकमे का कोई भी अमला के द्वारा अवैध उगाही या कोई बड़ा अपराध करता है, तो सबसे पहले संबंधित थाने के टी आई को लाईध अटेच किया जाता उसका उद्देश्य उनके सरक्षण मे अवैध कार्य माना जाता है दूसरा व संबंधित मामले को प्रभावित कर सकता है।मगर वन विभाग मे ठीक उलटा है, यहां जवाबदार अधिकारी को ही जाँच अधिकारी बनाना अनेक सवालो को खड़ा करता है। क्या ऐसा करके बड़े अधिकारियों को बचाकर छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया जाता है, जानकारी है हाल ही मे बंजारी चेक पोस्ट मे जीस तरस से एक तरफा कार्यवाही करते हुए मामले पर भृत्य क़ निलंबित किया है उसे लेकर छोटे कर्मचारियों मे जमकर नाराजगी वहीं समाज के लोगों मे भी जमकर आक्रोश कख खबर है बताया जाता है इस मामले पर कभी भी आग भड़क सकता है जो अन्दोलन धरना का रूप भी ले सकता है, कुल मिलाकर कर जब तक किसी भी विभाग व क्षेत्र मे अवैध खनन रेत मुरूम का खेल बैगर बड़े अधिकारी के सरक्षण के निचला अमला द्वारा ऐसा साहस दिखाना संभव नहीं है।

*पूर्व कार्यकाल मे आई.डबल्यू.सी. एवं एस.सी.आई.के अंतर्गत बड़े पैमाने मे गड़बड़ी?*
सूत्रो से जानकारी के अनुसार वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी बुमबाडे पूर्व मे जब पूर्व मे बागनदी मे पदस्त पदस्त थे तब जानकारी केअनुसार बागनदी ,चाबुक नाला ,पेन्ड्रीडीह वन क्षेत्र मे वे कूप कटाई में डिप्टी रेजर बागनदी के साथ मिलकर नियम को ताक मे रखकर जमकर भर्राशाही करते हुए सरकारी मानकों को दरकिनार कर जिसके चलते पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं को भारी नुक़सान हुआ था।खबर तो यहां तक है, अस्वस्थ पेड़ो को स्वस्थ करने वन विभाग द्वारा एक बड़ा राशि खर्च किया जा जाता है, इसमे नियम से पेड़ो का कटाई व छटाई कर पौधे के ठूठ को छाता आकर का करना होता है, उसे कापीस कहा जाता है ,जब आगे चल कर पेड़ से चारों ओर नया साखाए निकलता है, पौछे को कटवा कर उपर से नोकीले करवाया जाता है,उक्त कार्य मे बैगर कुल मिला कर वन विभाग बागनदी सर्कल मे हुए वन क्षेत्र मे कापीस निकाले फर्जी बील आहरण कर लाखो रूपये का गड़बड़ी का जानकारी है ,

वन कूप कटाई डूलाई व कापीस निकालने के कार्य मे जमकर गड़बड़ी?

क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का उच्च अधिकारियों से माँग इनके पूर्व कार्यकाल मे इनके द्वारा सरकारी भूगतान लेकर कराए गए कार्यो का एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर कार्यो का जाँच व भौतिक सत्यापन किया जाए तो करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार सामने आएगा बताया जाता पूर्व सरकार के षमय इन्होंने जमकर मनमानी किया था उसके चलते उक्त वन परिक्षेत्र अधिकारी का स्थानांतरण हो गया था मगर उन्होंने न्यायालय से स्थगन आदेश लाकर पुनः बागनदी वन क्षेत्र का प्रभार लेकर भ्रष्टाचार व आतंक का खेल चालू करने का चर्चा है।अपने ग्रामीणों ने माग किया है एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर जाँच कराया जाए तो बड़े पैमाने मे गड़बड़ी सामने आऐगा

Related Articles

close