पेण्ड्रा/दिनांक 04 फरवरी 2024
जिले के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पीएससी, व्यापम परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी के लिए कोचिंग की शुरुआत डाइट पेण्ड्रा में की गई
डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने कहा सभी वर्गों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञों से कराई जाएगी
500 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
समस्त कर्मचारी संगठनों के सहयोग से कोचिंग शुरू हुई
पेण्ड्रा / जिले में आर्थिक रूप से पिछडे सभी वर्गो के बच्चो को निशुल्क पीएससी, व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए युवा मितान ग्रुप कैरियर गाईड की कोचिंग की शुरुआत डाइट पेण्ड्रा में रविवार को किया गया। इस कोचिंग सेंटर से जिले के आर्थिक रूप से कमजोर युवक युवतियों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वो अपना भविष्य संवार सकें।
जीपीएम जिले के अजाक्स संगठन के संयोजकत्व में समस्त कर्मचारी संगठनों के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को कैरियर बनाने के लिए अनुकरणीय पहल किया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प के मार्गदर्शन में रविवार को कोचिंग क्लास का उद्घाटन डाइट पेण्ड्रा परिसर में किया गया है। निशुल्क कोचिंग के लिए बनाए गए युवा मितान ग्रुप में लगभग 500 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इन्हें प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के द्वारा कोचिंग दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न शहरों से कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञों को भी मार्गदर्शन के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सदुपयोग के लिए भी विशेषज्ञों के माध्यम से बताया जाएगा।
रविवार को उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प ने बताया कि आज के दौर में बगैर कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने महसूस किया है कि आर्थिक पिछड़ेपन के कारण बहुत से युवक युवतियां को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण वो वह मुकाम हासिल नहीं कर पाते जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के बच्चों को अच्छे से अच्छा कोचिंग देने के उद्देश्य से युवा मितान ग्रुप बनाकर पीएससी, व्यापम की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इससे निश्चित तौर पर इस जिले से काफी संख्या में युवाओं को कैरियर बनाने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें जिले के समस्त कर्मचारी संगठनों का सहयोग मिल रहा है।
उद्घाटन समारोह को विभिन्न वक्ताओं के द्वारा संबोधित कर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लिपिक वर्ग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी शर्मा, अध्यक्ष छग टीचर्स एसोशियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, विशिष्ठ अतिथि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला महासचिव विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, शिक्षक कांग्रेस के जिला महासचिव अजय शुक्ला, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम कोशले, अजाक्स के जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा, लिपिक वर्ग सचिव एनवी काशीपुरी, पीएस कंवर, भार्गव इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनराखन वाकरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन अजाक्स के जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा ने किया।
समस्त कर्मचारी संघों की बैठक में कोचिंग के संचालन की रूपरेखा तय की गई थी
3 फरवरी को समस्त कर्मचारी संघों की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा डाईट में रखी गई थी, जिसमें जिले के आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पीएससी, व्यापम व कैरियर गाईड कोचिंग के संचालन हेतु विचार विमर्श करने के लिऐ जिले के सभी संघो के जिलाध्यक्षो, प्रतिनिधियों की बैठक डाईट प्राचार्य जेपी पुष्प की उपस्थिति में की गई थी। बैठक में उपस्थित सभी संघ के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों ने प्राचार्य जेपी पुष्प के पहल की प्रशंसा की व इस कार्ययोजना को जिले के गरीब बच्चो के लिऐ मील का पत्थर बताया था। सभी ने अपने संगठन की ओर से तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया था। बैठक में प्राचार्य जेपी पुष्प, जनभान पैकरा अध्यक्ष व्याख्याता संघ, नारायण पैकरा जिलाध्यक्ष अजजा शासकीय सेवक संघ, आकाश राय प्रांतीय सचिव शिक्षक फेडरेशन, सुरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष छग शिक्षक कांग्रेस, दिनेश राठौर जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, नरेश पात्रे जिलाध्यक्ष आल इंडिया परिसंघ, फूलसिंह कंवर ब्लाक अध्यक्ष अजाक्स पेण्ड्रा, जेपी पैकरा जिलाध्यक्ष अजाक्स, अजय शुक्ला जिला महासचिव छग शिक्षक कांग्रेस, एनवी काशीपुरी लिपिक वर्ग छग, आरपी शर्मा लिपिक वर्ग संघ छग वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, नारायण साहू व अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे। जो भी संघ प्रमुख किसी कारणवश बैठक में उपस्थित नहीं थे, उन्होने भी दूरभाष के माध्यम से कोचिंग को सहयोग प्रदान करने की सहमति दी थी।
There is no ads to display, Please add some