बिलासपुर।कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तिसगढ़ का अभी प्रमोशन में संशोधन घोटाला का मामला शांत नहीं हुआ था, कि फिर से जेडी ऑफिस बिलासपुर का नया कारनामा सामने आया है। हाल ही में छुटे हुए शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट में ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति दे दी गई है जो बहुत ही कनिष्ठ हैं। मामला विज्ञान विषय के लिस्ट का है जिसमें 4 लोगों को पदोन्नति दी गई है जिसमे क्रमांक 2 से 4 तक के सहायक शिक्षक कनिष्ठ हैं, इनसे ऊपर के विज्ञान विषय के बहुत से सहायक शिक्षक हैं जो डीपीसी के पश्चात् प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं पर जेडी ऑफिस बिलासपुर की कृपा से श्री लक्ष्मीकांत पोर्ते जो संभाग वरिष्ठता क्रमांक 1258 पर है को पदोन्नति दी गई जबकि विज्ञान विषय में 988 क्रमांक से आगे के दो दर्जन से अधिक सहायक शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं , वहीं श्री श्याम लाल राठिया, और सचिन कुमार जैन श्री लक्ष्मीकांत पोर्ते के बाद के है जो सूची अनुसार स्वतः कनिष्ठ हुए, पर जेडी बिलासपुर की कृपा से इनकी पदोन्नति शिकायतों के पश्चात भी मनमाने तरीके से कर दी गई है।
There is no ads to display, Please add some