पदोन्नति ब्रेकिंग : रायपुर संभाग के 159 सहायक शिक्षकों का नाम परिभ्रमण सूची से हटा कर पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू
रायपुर। लोकशिक्षण संचनालय रायपुर ने संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर को पत्र भेज कर संभाग के 159सहायक शिक्षक जो पदोन्नति की पात्रता रखते है को किसी जांच कार्यवाही लंबित होने का हवाला देकर पदोन्नति सूची से परिभ्रमण सूची में रखा गया है के संबंध में संयुक्त संचालक रायपुर को पदोन्नति हेतु प्रस्ताव देने का आदेश दिया है।
परिभ्रमण सूची में सर्वाधिक सहायक शिक्षक गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के 2005 -2007 नियुक्ति वाले है जिनका नाम परिभ्रमण सूची में दर्ज है।
परिभ्रमण सूची👇👇👇
उक्त परिभ्रमण सूची के शिक्षकों के संबंध में स्पष्ट अभिमत सहित प्रस्ताव सभी डी ई ओ से मांगा गया है डी ई ओ 6फरवरी को अपना अभिमत जे डी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
वहीं उच्च कार्यालय में परिभ्रमण सूची को हटाने को लेकर हुई हलचल के बाद पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों में शीघ्र पदोन्नति की आशा बढ़ गई है।
वहीं परिभ्रमण सूची में दर्ज कई सहायक शिक्षक का नाम फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति के आरोप लगे है जिनका नाम परिभ्रमण सूची से हटाया जाएगा जिनमें 51 सहायक शिक्षको का मामला न्यायालय में विचाराधीन है जो न्यायालय के अंतिम आदेश तक पदोन्नति नहीं दी जा सकती।
There is no ads to display, Please add some