Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री प्रभात राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि श्री प्रभात राय का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री प्रभात राय जी का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इंदौर के श्री पितरेश्वर धाम पर विराजित हनुमान जी की प्रतिमा तथा भोपाल में राजा भोज व रानी कमलापति एवं अयोध्या जी में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर स्थापित महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमाएं, उनकी अनुपम कलाकृतियाँ हैं। ये प्रतिमाएं सर्वदा आपकी स्मृतियों को ताजा बनाये रखेंगी और आप अपनी उत्कृष्ट कला के माध्यम से सदैव हम सभी के हृदय में जीवित रहेंगे।