Advertisement Carousel
    0Shares
    जनचौपाल में मिले 28 आवेदन

    गरियाबंद 22 नवम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 28 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम मुरमुरा के चंद्रहास साहू ने पशुशेड स्वीकृत करने, टिकेन्द्र कुमार साहू ने मनरेगा के तहत भूमि सुधार एवं नाली निर्माण कार्य स्वीकृत करने, ग्राम अतरमरा के दुष्यंत कुमार ठाकुर ने मनरेगा मजदूरी भुगतान करने, ग्राम नारधा के घनश्याम साहू ने मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम मुरमुरा के नारायणलाल साहू ने सौर ऊर्जा स्वीकृति, ग्राम जामली के जानकी बाई ने वन पट्टा दिलाने, ग्राम सोरिदखुर्द के परमानंद निषाद ने विकलांगता के तहत रोजगार प्रदान करने, ग्राम जामली के ग्रामवासी ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम खैरझिटी के भद्री ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने व दिनेश शुक्ला ने अवैध कब्जा हटाये जाने, ग्राम पोंड के पोखनलाल साहू ने ए.टी.एम से राशि कट जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।