
?
गरियाबंद, 21 नवम्बर 2022/जिले में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्डों में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याएं संबंधी आवेदन का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस विकासखण्ड छुरा में लोगों से विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्राप्त 499 आवेदन, गरियाबंद विकासखण्ड के बिन्द्रानवागढ़ में 431 आवेदन, विकासखण्ड मैनपुर में 95 आवेदन, विकासखण्ड फिंगेश्वर में 94 आवेदन तथा देवभोग विकासखण्ड में 170 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त शिविरों में 208 आवेदनों का मौंके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये गये है। शिविर में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जनकारी भी दी गई। शिविर में जिला एवं जनपद पंचायत, पशु चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य, सिंचाई, सहकारिता, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, कृषि, खाद्य, राजस्व, शिक्षा, वन, लोक निर्माण, विद्युत, क्रेडा, जल संसाधन, श्रम, प्रधानमंत्री सड़क, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के नगरीय निकायों में भी निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।


