स्कूल शिक्षक ने जर्जर शौचालय का किया कायाकल्प
बालिकाओं की समस्या का हुआ समाधान
सीपत बिलासपुर –पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा के बच्चें खासकर बालिकाएं सुविधायुक्त शौचालय के लिए काफी दिनों से परेशान थे क्योंकि यहां के शौचालय बहुत ही जर्जर और जीर्णक्षीर्ण अवस्था में था।
बालिकाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए मिडिल स्कूल दर्राभाठा में नवनियुक्त शिक्षक श्री शिव सारथी ने स्वयं पहल करते हुए अपने हाथों में झाड़ू,फावड़ा और कुदाल लेकर पुराने टूटे फूटे शौचालय के मरम्मत करने भिड़ गया फिर क्या था स्कूल का सफाई कार्यकारी कमलेश यादव प्रधान पाठक श्री अमृत लाल चंदा,शिक्षक विक्रांत करसायल,सुपेंद्र ओगरे,शिक्षिका श्रीमती अहिल्या डाहिरे,श्रीमती रीमा शर्मा,श्रीमती फलप्रद पटेल और कुछ बालिकाओं ने मिलकर पुराने अनुपयोगी शौचालय का साफसफाई,मरम्मत और रंगरोगन करके चकाचक कर दिया जिससे उक्त स्कूल के बालिकाओं को एक उपयोग लायक शौचालय मिल गया और उन्हें परेशानियों से निजाद भी।
कहते है इच्छाशक्ति अगर है तो समस्या आड़े नहीं आती यह चरितार्थ किया है शिक्षक शिव सारथी ने जिसकी प्रसंशा पूरा गांव कर रहा हैं।
ज्ञात हो कि शिक्षक श्री शिव सारथी अपने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जाने जाते है यही कारण है की उनको उनके उपलब्धि के लिए संकुल ब्लाक जिला सहित प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री शिक्षा दूत उपाधि से नवाजा गया है।
There is no ads to display, Please add some