Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर : राजिम कुंभ में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार

    पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री को धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल
    ने दिया राजिम कुंभ आने का न्यौता
    अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से लिया आशीर्वाद
    रायपुर, 25 जनवरी 2024

    धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी रायपुर के कोटा-गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और उन्हें राजिम कुंभ में आने का न्योता दिया। धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल गुढ़ियारी पहुंचकर अनिरूद्धाचार्य जी महाराज के भागवत कथा में शामिल हुए और उनसे आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक और भक्तिमय प्रवचन का आनंद लिया।
    पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल के न्योता पर सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि राजिम कुंभ में जरूर आयेंगे। उन्होंने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा का वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीरामलला का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे, सरल और धर्मपरायण है। धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी त्रिवेणी संगम राजिम पधारने की सहमति देने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री की वाणी में जादू है। जनमानस में उनका गहरा प्रभाव है।