बैडमिंटन कोर्ट,कोन्हेर गार्डन और कंपनी गार्डन में शिक्षक और लाफ्टर क्लब के साथियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ
बिलासपुर। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा कि सभी शत प्रतिशत मतदान में भाग ले और मतदाता होने का फर्ज निभाये ,इसी अभियान को देखते हुए शिक्षकों के समुह ने जो कि स्वास्थ्य के प्रति सजग है और खेल और संगीत से जुड़े हुए लोगो को जागरूक करने अभियान चलाया।
बैडमिंटन कोर्ट अर्चना विहार में जाकर डॉ मुकेश पाण्डेय जी ने बैडमिंटन खिलाडियों को शपथ दिलाई गई।इसके बाद स्वस्थ रहें योग करें का संदेश देते हुए लाफ्टर क्लब के साथियों को एस पी रजक , डॉ अखिलेश तिवारी, मुकेश मिश्रा और डा मुकेश पाण्डेय ने कोन्हेर गार्डन और कंपनी गार्डन में शपथ दिलाई ।
संगीतमय वातावरण में चला मतदाता जागरूकता अभियान
कार्यक्रम को सफल बनाने जय कौशिक ने प्यार का संदेश देते हुए इक प्यार का नगमा है से लोगो को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया, लोगों का ध्यान आकर्षित करने कृष्णा तिवारी ने ये जमी गा रही है , योगेश पाण्डेय ने तौबा ये मतवाली चाल,विजय तिवारी ने ओहरे ताल मिले ,मुकेश मिश्रा जी और प्रदीप पांडेय ने जागरूकता संदेश के गीत सुमधुर आवाज में गाकर समा बांधा और शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया ।
विवेक दुबे, प्रदीप पांडेय, धीरेन्द्र पाठक, डा मिलिंद भानदेव ने सभी से शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने अपील की।
हम सबका है ये संदेश शत प्रतिशत मतदान करें अपना देश, छोड़ो सारे काम, शत प्रतिशत करें मतदान , बिलासपुर का अभियान शत प्रतिशत मतदान
यह सब नारा लगाते हुए कार्यक्रम में डॉ महेंद्र साहू, भागवत उपाध्याय,मनोज यादव, संदीप त्रिपाठी, सुनील पांडेय,डॉ आदित्य,राजु महाडिक,रवि जायसवाल,प्रवीण सिंह,विजय नापित, राकेश पाटनवार, सूरज तोमर सहित बहुत सारे शिक्षकों ने इस अभियान में भाग लिया ।
There is no ads to display, Please add some