गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के 41 सहायक शिक्षक जिनकी नियुक्ति संबंधी जांच लंबित है जिसके चलते इनकी पदोन्नति को परिभ्रमण सूची में रखा गया है।
जिनकी जांच और कार्यवाही का निर्णय सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर को करना है।
जनपद पंचायत के निर्णय लेने में वर्षों लग सकते है अधिकारी इस मामले में अपनी गर्दन नहीं फंसाना चाहते जिसके चलते मामले पर शीघ्र निराकरण की आस बेमानी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये 41 शिक्षको को येनकेन तरीके से अपनी पदोन्नति लेने सौदेबाजी की खबर आ रही वहीं पूर्व में जब जब मामला उठा लोगो ने बड़ी डील की थी।
जिसके लियॆ शिक्षा विभाग के संभागीय कार्यालय तक पहुंच बना रहे इनका साथ सत्ता पक्ष के छूटभैये नेता,कुछ जनप्रतिनिधीयों के शामिल होने की सूचना है।
कुल मिला कर इनके जांच ना कर पदोन्नति दी गई तो इस हाईप्रोफाइल मामले में शिक्षा सचिव,जेडी,संचालक डीपीआई को न्यायालयीन प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।


