गरियाबंद। गरियाबंद नगर क्षेत्र के सड़कों में सैकड़ों आवारा पशुओं का मजमा लगा रहता है जो दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे कई राह गिर इन आवारा पशुओं के चलते कई लोग घायल हों गये आवारा पशुओं के सड़कों पर लगा रेला प्रशासनिक उदासीनता का परिचय दे रहा जिसके चलते लोग असमय दुर्घटना के शिकार हों रहे।
वहीं नगरपालिका इन आवारा मवेशियों को रोकथाम और मवेशी मालिकों पर कोई कार्यवाही नजर नहीं दिखाती।
There is no ads to display, Please add some