खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी का सरकारी आवास खाली क्या स्थानीय विधायक भोला साहू छुरिया नगर मे बनाएंगे निवास?
छुरिया ;- राजनांदगांव जिला मे खुज्जी विधानसभा एक ऐसा विधानसभा है, जीसे काग्रेंस का गढ़ कहा जाता है, यहाँ का राजनीतिक इतिहास रहा है, जब भी काग्रेंस उम्मीदवार का यहाँ से हार हुई है, कहा जाता वह विपक्ष के भीतरधाती तथाकथित काग्रेंस के नेताओं के चलते हुआ है,विधानसभा चुनाव के बाद यहाँ काग्रेंस से भोलाराम साहू विधायक चुने गए है ,इसके पूर्व भी वे विधायक चुने गए थे मगर कभी भी वे छुरिया मे विधायक कार्यालय नहीं बनाया जिसके चलते नदी के उस पार उनका निवास होने के चलते छुरिया क्षेत्र के जनता से उनका सम्पर्क करना मुश्किल काम होता है,यही वजह है, क्षेत्र के लोगो मे इस बात को लेकर जमकर आक्रोश है ये अलग बात है, विपक्ष के नेता इस बात का लाभ उठाने के बजाए दोस्ताना निभाना बेहतर समझते है ,
*विधायक काग्रेंस से चुने गए विधायक मे छुरिया नगर मे पूर्व विधायक छन्नी साहू ने बनाया था अपना कार्यालय*
खुज्जी विधानसभा मे पूर्व विधायक छन्नी साहू के अलावा छुरिया नगर मे अबतक काग्रेंस के किसी भी विधायक का अपना कार्यलाय नही रहा वर्तमान मे भोलाराम साहू खुज्जी विधानसभा से विधायक है,उनके विधायक बनते ही जानकारी है,उनके तीन चर्चित करीबीयों ने जनपद सीईओ का छुरिया मे जो निवास है उसमें पूर्व विधायक छन्नी साहू ने विधायक रहते हुए अपना कार्यालय बनाया था जानकारी के मुताबिक उसे खाली कराने तत्कालीन सीईओ सहित अधिकारीयो पर वर्तमान विधायक के तीन चर्चित करिबीयो ने जमकर दबाव बनाया था उसके चलते पूर्व विधायक ने बंगला खाली कर दिया है ,आम लोगों मे इस बार उम्मीद जागा है, छुरिया नगर मे खुज्जी विधायक भोलाराम का कार्यालय खोला जाएगा मगर लगभग एक वर्ष होते आ रहा है, बंगला खाली हो गया है,मगर कार्यालय खुलने के बजाए अभी तक उक्त बंगले पर ताला लटका हुआ है, क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का सवाल है, क्या वर्तमान विधायक छुरिया नगर मे अपना कार्यालय खोलगे या महज पूर्व विधायक से के करिबीयो द्वारा बंगला खाली कराकर उन्हें शर्मिंदा करना उनका मकसद था ऐसे अनेक सवाल जन चर्चा मे है।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994