Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पंचायत  संवर्ग के शिक्षकों  के पूर्व पंचायत सेवा काल के लगभग दो करोड़ से अधिक की राशि एरियर का बजट जिले को प्राप्त हुआ है उक्त आबंटन को जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान ने सभी बीईओ को आवंटित कर शिक्षकों को भुगतान करने जारी किया है।

    परंतु कुल राशि 244395384 में से दिनांक 20.02.2023 की स्थिति में रूपये 174205582/ – भुगतान नहीं होने के कारण कलेक्टर गरियाबंद ने नाराजगी व्यक्त की है स्पष्ट किया गया कि किसी भी आहरण संवितरण अधिकारी के
    अधीन एरियर्स की राशि लेप्स होती है तो भरपाई संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी से किया जावेगा। न्यायालयीन प्रकरणों को प्राथमिकता में लें।
    शिक्षक पंचायत संवर्ग के एरियर्स राशि शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देश दिया गया है।
    तत् संबंध में इस कार्यालय के अधीनस्थ समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों के समीक्षा बैठक दिनांक 24.02.2023 या 25.02.2023 को कलेक्टर महोदय, गरियाबंद के द्वारा लिया जाना प्रस्तावित है। अतः आप शिक्षक पंचायत संवर्ग की एरियर्स राशि का भुगतान उक्त समीक्षा बैठक के पूर्व करना सुनिश्चत करें विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक प्राचार्य डी.डी.ओ. की समीक्षा प्रतिदिन करें।