Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    वन विभाग में मचा हड़कंप करेंट कि चपेट में आने से 3 हांथी कि मौत , वन अमला मौके पर मौजूद

     

    तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी कि मौत हो गई है प्रथम दृष्टिया 11 केवी तार के करंट कि चपेट में आने से हांथी कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है, जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक कि मौत हो गई है

    घटना लगभग 24 अक्टूबर 24 कि रात कि बताई जा रही है।

    रायगढ़ DFO, एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता वन साथ क्षेत्र के सहित घरघोड़ा तमनार अमला मौके पर मौजूद है।