लखनऊ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सासंद पीएल पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दशा में आरक्षण पर आक्रमण तय है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुये श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने कदम रखते ही दलितों, वंचितों, शोषितों का शोषण प्रारंभ कर दिया था, जो इस बात का संकेत था कि भविष्य के भारत में भाजपा अपने प्रचंण्ड बहुमत का दुरूपयोग कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेड़कर द्वारा रचित संविधान पर आक्रमण करेगी और वह आज होते हुए दिखाई भी दे रहा है।
There is no ads to display, Please add some