देहरादून । लोकसभा के बाद निकाय चुनाव पर चढ़ा सियासी पारा, प्रत्याशी चयन को BJP की यह रणनीति लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हर निकाय में प्रत्याशी चयन को प्रभारी नियुक्त कर दो से तीन नामों का पैनल बनाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर निकाय में प्रत्याशियों का पैनल बनाने को जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। जो जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद दो से तीन नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे। पैनल पर प्रदेश संसदीय समिति विचार करेगी और उसके आधार पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। भट्ट ने कहा कि भाजपा निकाय चुनावों लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर रणनीतियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भट्ट ने बताया-पार्टी की प्राथमिकता फिलहाल ज्यादा से ज्यादा वोटरों को निकाय की मतदाता सूची में जोड़ने की है। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ को दी गई है। उत्तराखंड में अन्य राज्यों से सस्ती बिजली : महंगी बिजली के संबंध में पूछे सवाल पर भट्ट बोले-उत्तराखंड में बिजली की दरें अन्य राज्यों से कम हैं। साथ ही शत प्रतिशत बिजली आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तुलना में कांग्रेस की सरकारों ने बिजली के दाम ज्यादा बढ़ाए हैं।
There is no ads to display, Please add some