Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    हल्द्वानी । भाजपा-कांग्रेस स्टार प्रचारकों के माध्यम से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हल्द्वानी में अपनी ताकत दिखाएंगे। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी में रोड शो करेंगे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में स्टार प्रचारक सचिन पायलट रामलीता मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दोपहर 2 बजे से कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के सामने रोड शो शुरू करेंगे। जो रोडवेज स्टेशन, नगर निगम कार्यालय से होते हुए तिकोनिया दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर संपन्न होगा। सीएम भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में प्रचार करेंगे। भाजपा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि दो घंटे तक चलने वाले रोड शो में सीएम लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। वहीं कांग्रेस रोड शो का मुकाबला स्टार प्रचार सचिन पायलट की चुनावी सभा से करने जा रहा है। वह हल्द्वानी राममलीला मैदान में दोपहर 2 बजे से चुनावी सभा होगी। रैली को सफल बनाने को पार्टी के दिग्गज नेता जुट गए हैं। सचिन पायलट उत्तराखंड पहुंचने वाले प्रियंका के बाद दूसरे स्टार प्रचारक हैं। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि बुधवार को वह हल्द्वानी में चुनावी सभा करेंगे। वह पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगेंगे। जबकि इससे पहले भाजपा कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा करा चुकी है।