अवकाश ब्रेकिंग : स्कूलो में दशहरा दीपावली सहित कुल 64 दिनों के अवकाश का प्रस्ताव
रायपुर। लोक शिक्षण संचालक ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक) में शासकीय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड / बीएड / एमएड कॉलेजों में दिये जाने वाले अवकाश हेतु गणना – पत्रक संलग्न कर शिक्षा सचिव को भेजा है जिसकी स्वीकृति मिलने पर शैक्षणिक संस्थाओं में यह अवकाश लागू होगा।
तद्कम में निम्नानुसार अवकाश दिया जाना प्रस्तावित है:-
1 / दशहरा अवकाश दिनांक 2 / दीपावली अवकाश दिनांक 3 / शीतकालीन अवकाश दिनांक 4 / ग्रीष्मकालीन अवकाश दिनांक
07.10.2024 से 12.10 2024 तक कुल 06 दिन – 28.10.2024 से 02.11.2024 तक कुल 06 दिन – 23.12.2024 से 28.12.2024 तक कुल 06 दिन – 01.05.2025 से 15.06.2025 तक कुल 46 दिन योग – 64 दिन
–
अतएव इस संबंध में शासन स्तर से निर्णय लिये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।