रायपुर। अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक 10अगस्त सेअनिश्चिकालीन आंदोलन पर है वहीं आज प्रदेश भर के हजारों सहायक शिक्षक तुता आंदोलन स्थल पर एकत्र होकर विधानसभा घेराव करेंगे।
दूसरी तरफ सरकार आंदोलनरत हड़ताली शिक्षकों पर आज से निलंबन बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू कर सकती है जिसके लिये डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये थे कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था अब संभवतः एक दो रोज में कार्यवाहियों का दौर शुरू हो जाये।
वहीं सहायक शिक्षक इसआंदोलन को अपनी अंतिम लड़ाई मान कर लड़ रहे।
There is no ads to display, Please add some