रायगढ़। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विवादित प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी को जिले से बाहर स्थानांतरित करने की शिकायत पर अवर सचिव लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को लिखा पत्र,,, एक ही जिले तथा एक ही केंद्र मे विगत पंद्रह वर्षों से पदस्थ प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत के उपर तानाशाही , भरराशाही, नियम कानून को नजर अंदाज कर मनमाना कार्य शाली , भरस्टाचार, जैसे कंप्यूटर क्रय मे घौटाला, हर्बल गार्डन मे घौटाला, योग प्रशिक्षक व सहायक की नियुक्ति मे घौटाला, मरीजों के भोजन नास्ता मे फर्जी बिलिंग, शासकीय वाहन का दुरूपयोग और फ़ुएल की फर्जी बिलिंग, जिला अस्पताल शासकीय किरोड़ी मल रायगढ़ के आयुष विंग मेकरीब पंद्रह वर्षों से पदस्थ प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत जो OPD मे कभी बैठती नहीं मरीज देखती नहीं स्टेशनरी क्रय की फर्जी बिलिंग आदि आरोपों से घिरी हुई जिनका जाँच संयुक्त कलेक्टर के समक्ष लंबित युक्त उक्त आरोपों को लेकर एक्स पार्षद डॉ खुर्शीद खान ने छत्तीसगढ़ शासन के उच्च अधिकारियों के समक्ष स प्रमाण शिकायत की थी किंतु पुरवर्ति सरकार के रहमो करम पर उनका भरस्टाचार दिनों दिन बढ़ता गया इसी दौरान डॉ खान ने निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखकर सारे आरोपों से अवगत कराते हुए जिले से बाहर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी इसके एवज मे संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने शिकायत करता को प्रतिलिपि देते हुए अवर सचिव लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण रायपुर को शीघ्र् जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.