भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामभक्ति से सराबोर रहा जिला
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजिम विधायक श्री रोहित साहू हुए शामिल
जिले के अनेक स्थलों पर किया गया भक्तिमय मानसगान कार्यक्रम का आयोजन
गरियाबंद 22 जनवरी 2024/ धार्मिक नगरी अयोध्या में आज श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। इसके उपलक्ष्य में गरियाबंद जिले में भी जिलेवासियों ने भक्तिपूर्ण माहौल में खुशी मनाया। प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के साथ जिलेवासियों में खुशी और उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर पूरा जिला राममय हो गया। जगह-जगह पर प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी मनाने, विभिन्न कार्यक्रमों, भक्तिमय भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। जिले के सभी मंदिर देवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। साथ ही पुष्प और रंग बिरंगी लाइटों से मंदिरों की साज सज्जा, नगर, चौक-चौराहों तथा गलियों को केसरिया तोरण व ध्वज के साथ सजाया गया। सभी आयु वर्ग के लोगों में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह रहा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के अवसर पर ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी मैदान गरियाबंद में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक श्री रोहित साहू शामिल हुए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के साथ कार्यक्रम में श्रीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही दीप प्रज्जवलित कर एवं पूजा-अर्चना कर जिले के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने अयोध्या में हुए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हुए श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी पूरे देश के लोग बने। उन्होंने श्री राम की अयोध्या में वापसी के लिए देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रामायण के पाठ से पुण्य मिलता है। हम सभी का सौभाग्य है कि कई सालों बाद पूर्वजों के तपस्या के बाद प्रभु श्री राम की अयोध्या में वापसी हुई है। हमारे देश को हनुमान जी जैसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मिले है। उन्ही की मेहनत से भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में किया गया। विधायक श्री साहू ने भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी को जिलेवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उन्ही के प्रयासों से सभी को राम लला के दर्शन के मौके मिलेंगे। सभी गांव राम मय हो गया है। सभी जगह उत्सव का माहौल है। साथ ही भगवा रंग भी सभी जगह छाया हुआ है। दिवाली से ज्यादा उत्सव मनाया जा रहा है। विधायक श्री साहू श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सभी से अपने घर में कम से कम 5 – 5 दिए जलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है कि भगवान श्रीराम को उनकी जन्मभूमि अयोध्या में पुनः स्थापित किया गया। देशभर में सभी लोग खुशियां मना रहे हैं, साथ ही जिले के लोग भी श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से आनंद और उमंग में प्रफुल्लित है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके, वरिष्ठ नागरिक श्री राजेश साहू सहित डीएफओ श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।
There is no ads to display, Please add some