Advertisement Carousel
0Shares

 

धर्मजयगढ़।  धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है ,जहां पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ंत से एक बाइक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
पूरा घटनाक्रम धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के धर्मजयगढ़ से कापू मुख्य मार्ग चाल्हा रोड चौक के पास बताया जा रहा है, जहां पर बाईक सवार ग्राम पंचायत पुटूकछार सचिव पियरसाय खल्खो को बकालो गांव का बाईक चालक ठोकर मार दिया, जहां पर मौके पर ही सचिव की मौत हो गई है। वही बकालो निवासी बाइक चालक घायल बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा थाने एवं डायल 112 को सूचित कर दिया गया है।

ग्रामीणों के बताये अनुसार बकालो निवासी बाइक चालक ने जबरदस्त तरीके से सचिव के बाइक को ठोक दिया है।

बकालो निवासी बाइक चालक को गंभीर हालत में तुरंत बाइक में बैठाकर धर्मजयगढ़ की अस्पताल में ले जाया जा रहा है

वही मृतक सचिव पियरसाय खल्खो अपने गृह निवास कामोशिनडांड से खम्हार की ओर आ रहा था।