तमनार : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर के म्यार में लटकी मिली लाश ! पुलिस जांच में जुटी…
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। क्षेत्र के आमाघाट पंचायत के आश्रित ग्राम झिंगोल में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान रामकुमार राठिया पिता जयलाल राठिया के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना से कुछ ही घंटे पहले, दोपहर लगभग 12 बजे तक ग्रामीणों ने उसे गांव की गलियों में टहलते देखा था। लेकिन अचानक ही उसके द्वारा यह कदम उठाने से सभी स्तब्ध हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।