सिमरन जाटवर ने MBBS सीट हासिल कर परिवार व क्षेत्रवासियों का बढ़ाया मान
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला क्षेत्र के तहसील सरसीवा से महज़ कुछ किलोमीटर की दुरी में स्थित बलौदी गांव से सिमरन जाटवर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।अपनी पुर्ण मेहनत व संघर्ष को सिद्ध करतें हुए नीट परीक्षा MBBS में 139 वें रेंक हासिल कर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में स्थान प्राप्त की है।जहां ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो ने कहा की यह केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सम्मान और प्रेरणा की उपलब्धि है।
मेहनत, समर्पण और परिवार के आशीर्वाद ने एक सपना साकार किया है।अब तुम सिर्फ डॉक्टर नहीं बन रही हो, बल्कि उन तमाम बेटियों की उम्मीद बन चुकी हो।जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे
सिमरन जाटवर के मां-बाप ने ख़ुश होकर गुरुजनों,क्षेत्रवासियों, स्थानीय लोग का आभार व्यक्त किया।
वहीं सिमरन जाटवर ने बताया कि यह सफलता उन्हें माता-पिता और बड़े भाई के आशीर्वाद,व गांववालों की दुआओं से प्राप्त हुई है।मेरी सपना एक अच्छा चिकित्सक बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना हैं। जिसके लिए मेरी परिवार ने मुझे अच्छा योगदान दिया। मुझे हौसले व ताक़त दी। जिसमें मुझे स्थानीय लोगों का भी भरपूर आशीर्वाद मिला।
मेरी मां-बाप बड़े भाई व क्षेत्रवासियों ने जो विश्वास रखा हैं। मैं उस विश्वास को सभी के आशीर्वाद से पुरा करुंगी जिससे गरीब और वंचित लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।