गरियाबंद घर में घुसा अजगर खोजने पहुंची रेस्क्यू टीम लौटी खाली हाथ
गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के VIP सर्किट हाउस के पास आज शाम एक शिक्षक त्रिभुवन वासनिकर के मकान में अजगर सांप घुस गया जिसे राईसमिल में बोरा सिलाई करने जा रहे युवकों ने देखा और वीडियो बनाया और आसपास के लोगो कों जानकारी दी वहीं शिक्षक का परिवार आज अपने मूलनिवास मोहदा गया हुआ था वहीं गेट के नीचे से लगभग 15फिट का अजगर घुस गया वहीं वन विभाग के सर्प स्नेचर की टीम राकेश शर्मा के नेतृत्व में आसपास खोज बिन की अजगर कहीं निकल गया वहीं पास में सर्किट हाउस हैं।