गरियाबंद। स्कूल खुलते ही गुरुजी ने दिखा दिया पावर मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह को बिना बताए मध्यान भोजन संचालन के लियॆ गाँव के अन्य महिला समूह को बुला लिया भोजन बनवाने खुद बन गया अफसर खुद SMC के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर बना डाला समूह को पृथक करने का प्रस्ताव गाँव मे लोगो को भड़का कर मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह के विरुद्ध पालको को भेजरहा उच्च कार्यालय समूह ने प्रभारी प्रधान पाठक को निलंबित करने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद व बीईओ को दिया आवेदन।
मामला गरियाबंद ब्लाक के बिंद्रा नवागढ़ प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक देवेश ठाकुर ने अपनी मनमानी की हद कर दी उसने शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस 17 जून को शाला के मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह कंचना स्व सहायता समूह की जगह गांव के ही अन्य समूह को मध्यान भोजन संचालन के लिये बुला लिया किचन मे पहुंच कर गांव के अन्य समूह की महिलाएं भोजन बनाने की तैयारी कर रही थी तभी स्कूल की रसोइया रेहाना पहुंची देखा तो पाया की किचन मे तो कोई और लोग चूल्हा जला रहे जिस पर उसने महिलाओं को पूछा तो पाया की गुरुजी ने मौखिक आदेश दिया हैं भोजन बनाने की संचालनकर्ता समूह को बिना किसी कारण के प्रभारी प्रधानपाठक देवेश ठाकुर बिना उच्च कार्यालय के आदेश से मौखिक रूप से संचालनकर्ता समूह को बदल डाला इसके पीछे कारण पता करने पर पता चला की शिक्षक द्वारा बच्चों के हिस्से के मध्यान भोजन को बच्चों को खिलाने से पहले भर पेट खाता हैं साथ भोजन मे समूह से अनावश्यक डिमांड अंडा मुर्गा खिलाने की माँग करता हैं विगत दिसंबर 2024से चावल का कूपन खुद उठाता हैं और राशन दुकान से चावल ला कर रखता हैं जबकि चावल का कूपन समूह के नाम से आता हैं प्रधानपाठक के माध्यम से समूह को मिलता हैं परंतु समूह के अधिकार क्षेत्र मे अनावश्यक हस्तक्षेप कर तरह तरह का डिमांड रखता हैं समूह द्वारा इसका विरोध करने पर धमकी देते फिरता हैं मैं प्रधानपाठक हूँ तुम लोग मेरी डिमांड पूरी नहीं करोगे तो तुम लोगो को हटवा दूंगा करके बोलता हैं वहीं उसके द्वारा शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर समूह को संचालन से हटाने का प्रस्ताव भी बना लिया हद तो यहा हो गई जब उसने गाँव के कुछ महिलाओं को भड़का कर समूह को पृथक करने की माँग कर डाली वहीं गाँव के तीन पंच को इसकी जानकारी नहीं गांव की एक-दो महिला जो शाला से सीधे कोई हित लाभ नहीं रखते जिनमें दो तीन महिला शामिल हैं जिनके बच्चे इस शाला मे पढ़ते भी नहीं इनको आगे कर संचालन कर्ता समूह के विरुद्ध शिकायत किये हैं पर्दे के पीछे शामिल प्रभारी प्रधानपाठक देवेश ठाकुर शामिल हैं संचालन कर्ता समूह की अध्यक्ष और सचिव ने आज जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को ज्ञापन सौंप कर गाँव वालों को भड़काने लापरवाह प्रधानपाठक जो कभी समय पर शाला नहीं पहुंचता स्कूल मे अध्यापन के समय स्कूल के आसपास घूमने वाले षडयंत्र कारी प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित करने की माँग की साथ ही झूठे कहानी गढ़ कर स्व सहायता समूह को बदनाम करने वाले लोगो पर कार्यवाही की माँग की हैं।