Advertisement Carousel
0Shares

गया:- गैंगरेप पीड़िता की माँ का इलाज करने डॉक्टर की आरोपियों ने की जमकर पिटाई,
अस्पताल में चल रहा है

इलाज बिहार के गया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात की घटना सामने आई है। एक ग्रामीण डॉक्टर को रेप पीड़िता के घर पर इलाज करना महंगा पड़ गया। दरअसल, यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बता दे कि रेप पीड़िता के घर इलाज के लिए पहुंचे एक ग्रामीण डॉक्टर को दरिंदों ने न सिर्फ घर से घसीट कर बाहर निकाला, बल्कि पेड़ से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। वजह सिर्फ इतनी कि डॉक्टर ने पीड़ित परिवार के घर रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंच गया था।

मंगलवार को डॉक्टर जितेंद्र यादव को ग्रामीणों ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह उस घर में पहुंचे थे, जहां की एक बेटी के साथ वर्ष 2021 में गैंगरेप हुआ था। दुष्कर्म के आरोपियों को डाक्टर रेप पीड़िता का मददगार नजर आया, और इसी ‘शक’ में उसकी जान लेने पर उतारू हो गए। मदद मांगने निकली लड़की ने किसी तरह उसकी बचाई। घटना के समय पीड़िता की नाबालिग भांजी ने बहादुरी दिखाई। उसने डाक्टर को पेड़ में बंधा हुआ और पिटते देखा, तो घर से भागती हुई मुख्य सड़क तक पहुंची। किस्मत से उसी समय डायल 112 की गाड़ी सामने से आती दिखी। वह चीखती-चिल्लाती दौड़ी और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। गांव में पुलिस को आते हुए देख कर आरोपी भाग निकले। डायल 112 की टीम जब गांव पहुंची, तब जाकर डॉक्टर को पेड़ से मुक्त किया गया। बुरी तरह घायल डॉक्टर को फतेहपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मगध मेडिकल कॉलेज उसे रेफर कर दिया गया।

#BiharNews #gayabihar #News