Advertisement Carousel
0Shares

सेटअप 2008 के आधार पर युक्तियुक्तकरण करे शिक्षा विभाग

63695 पद है रिक्त – रिक्त पदों पर शीघ्र करें पदोन्नति व भर्ती

युक्तियुक्तकरण से 43849 शिक्षक पद समाप्त किया जा रहा

सेटअप से परे युक्तियुक्तकरण- निजीकरण का कदम

 

गरियाबंद। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा है कि सीधी भर्ती के 43243 पद एवं पदोन्नति के 19452 पद कुल मिलाकर 63695 पद शिक्षा विभाग में रिक्त है इन पदों की पूर्ति पदोन्नति व सीधी भर्ती के माध्यम से किया जावे, प्रथमतः पदोन्नति करने के साथ ही साथ नया शिक्षा सत्र का आरंभ हो रहा है ऐसे में प्रशिक्षित बेरोजगारों को भी शिक्षक पद पर भर्ती कर छत्तीसगढ़ की शिक्षा को बेहतर करने का कार्य किया जाना चाहिए।

*सीधी भर्ती हेतु रिक्त पद -*

सहायक शिक्षक – 33178
शिक्षक – 5442
व्याख्याता – 4623
———————————-
कुल रिक्त पद – 43243

*पदोन्नति हेतु रिक्त पद -*

शिक्षक – 5441
व्याख्याता – 4623
प्र प्रा प्राथमिक – 2119
प्र प्रा पूर्व मा – 4045
प्राचार्य – 3224
———————
कुल रिक्त पद – 19452

दोनो मिलकर शिक्षा विभाग में- *कुल रिक्त पद – 63695*

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का आरंभ हो रहा है ऐसे में सेटअप 2008 के आधार पर समस्त शालाओं में शिक्षक की उपलब्धता गुणवत्ता अभियान को आगे बढ़ाएगी, वर्तमान में जो युक्तियुक्तकरण का कार्य सेटअप 2008 से हटकर किया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है इससे प्रत्येक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में 1 – 1 पद कम होगा।

*सेटअप 2008 से हटकर युक्तियुक्तकरण करने से जो पद समाप्त हो रहे-*

प्राथमिक शाला – 30700
पूर्व मा शाला – 13149
———————————-
कुल समाप्त पद – 43849

*वाणिज्य संकाय में 3500 पद अलग से कम होगा*

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, जिला संचालक गरियाबंद परमेश्वर निर्मलकर ,यशवंत बघेल विनोद सिन्हा ,पुरन साहू ,गिरिश शर्मा ,नंदकुमार रामटेके सुरेश केला ,ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी ,संतोष साहू हुलस साहू ,गोविंद पटेल ,धवलेश्वर बेहरा ,आर एस कंवर ,भूपेन्द्र गिरि गोस्वामी ,दिनेश निर्मलकर ,गनेश्वर साहू ,शरष सोम ,सुनील मेहर ,मनोज साहू ,नरेन्द्र ठाकुर रिखी राम बघेल ,कुलजन साहू ओमप्रकाश साहू ,अमर सेन ,राजेन्द्र नेताम ,केदार हिरवानी ,तिलेश्वर साहू,,शिव आडिल ,द्रारिका सिन्हा ,नारायण चन्द्राकर कोमल सिन्हा ईश्वरी सिन्हा ,लता ध्रुव ,प्रतिभा सकरिया अनिता मेश्राम संगीता सोनवानी ,ने कहा है कि शालाओं में शिक्षकों के पद काम करके शाला को पालकों और बालकों के बीच कमजोर प्रदर्शन करने वाले शासकीय शाला के रूप में स्थापित किया जाएगा जिससे भविष्य में शासकीय शालाओं में पालक अपने बच्चों को पढ़ने नहीं भेजेंगे और अंत में गरीब पालकों को अपने बच्चों को निजी शालाओं में प्रवेश देना होगा। सेटअप से परे जाकर युक्तियुक्तकरण किये जाने से शासकीय शाला का अस्तित्व संकट में आएगा और यह सीधा सीधा शिक्षा के निजीकरण का कदम है।

शासन से शिक्षक साझा मंच ने आग्रह किया है कि सेटअप 2008 के आधार पर प्रत्येक शाला में शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। यह दुर्भाग्य का विषय है कि शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी शिक्षा विभाग ने चर्चा कर 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने संबंधी कोई भी निर्णय नहीं लिया, बल्कि युक्तियुक्तकरण करने का एकतरफा प्रयास किया जा रहा है जो विभिन्न जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग के लिए निकाले जा रहे पत्रों से स्पष्ट परिलक्षित होता है। प्रदेश भर के शिक्षक दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण नीति से नाराज होकर सेटअप 2008 के आधार पर युक्तियुक्तकरण की मांग को लेकर 28 मई को गरियाबंद के सभी शिक्षक संवर्ग मंत्रालय का घेराव करने रायपुर कुच करेंगे।।