Advertisement Carousel
    0Shares

    28 मई को करेंगे मंत्रालय का घेराव, नही सहेंगे विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण- प्रदीप साहू

    रायपुर। युक्तियुक्तकरण का चौतरफा विरोध शिक्षक संगठन एवं आम शिक्षक कर रहे है।सरकार रिक्त पदों पर भर्ती न करके 40000 से ज्यादा पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है जिसके विरोध ने 23 शिक्षक संगठनो ने एकजुट होकर 28 मई को आंदोलन आगाज करते हुवे सर्व शिक्षक साझा मंच के बैनर में मंत्रालय घेराव का आह्वान किया है।
    छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि आम शिक्षक पहले से पुरानी पेंशन, मंहगाई भत्ते, वेतन विसंगति, पदोन्नति, क्रमोन्नत वेतन का दंश झेल ही रहा था इस पर सरकार ने एक नई परेशानी के रूप में विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को शिक्षकों को देने का प्रयास किया है। सरकार को चाहिए कि शिक्षकों की पहले से व्याप्त समस्याओं का समाधान करे उसके बाद ही 2008 के सेटअप के अनुसार ही युक्तियुक्तकरण किया जाए।

    प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे ने विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध में सभी शिक्षक संवर्ग को 28 मई के मंत्रालय घेराव के आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है।
    रायपुर जिले से पदाधिकारियों में विजय राव, गोपेश कुमार साहू, उपेन्द्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिन्हा, लोकेश्वर साहू, रणजीत भारती, दीपेंद्र सिन्हा, श्रवण देवांगन, भूपेंद्र कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार साहू, योगेश निर्मलकर, युगल किशोर साहू, भारत नेताम, दीपक ठाकुर, रामनारायण साहू, शेषनारायण साहू, गिरधर साहू, किशोर साहू, राखी मोर, कौशल्या साहनी, दिनेश्वरी साहू, प्रीति केसरवानी, भारती वर्मा, धिलेश्वरी साहू, मिथिला नामदेव, चन्द्ररेखा बांधे, अंजू ठाकुर, शशिकला ध्रुव, हिना सोम, गरिमा देवांगन सभी आंदोलन में शामिल होंगे।