सुशासन तिहार 2025: बस्तर जिले के ग्राम करमरी के सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रों को सुचारु कर किया गया कार्यशील, भीषण गर्मी में ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हुई दुर..
क्रेडा विभाग द्वारा जिला बस्तर के विभिन्न स्थलों में पेयजल व्यवस्था हेतु 1043 नग सोलर ड्यूल पम्प तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत 777 नग सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किये गये हैं। “सुशासन तिहार-2025” के प्रथम चरण अंतर्गत आयोजित ग्राम पंचायत के शिविर में ग्राम-करमरी (भाटागुड़ा पारा) विकासखण्ड-बस्तर के आवेदक श्री गणेश राम द्वारा क्रेडा विभाग से स्थापित सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र अकार्यशील होने की शिकायत की गई थी। प्राप्त शिकायत पर क्रेडा जिला कार्यालय बस्तर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अकार्यशील संयंत्र को टेक्नीशियन भेजकर तकनीकी समस्या को दुरूस्त करके संयंत्र को दिनाक 21/04/2025 को कार्यशील किया गया। सोलर ड्यूल पम्प मरम्मत एवं सुधार हो जाने से ग्रामवासियों को ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट का निदान हुआ, इससे ग्रामवासी बहुत उत्साहित हुए। इस प्रकार क्रेडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करके संयंत्र को कार्यशील करने से आवेदक एवं ग्रामवासियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, क्रेडा अध्य्क्ष श्री भुपेंद्र सवन्नी एवं क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.) के प्रति आभार जताया।


