Advertisement Carousel
0Shares

शिक्षा गुणवत्ता बचाने सुशासन तिहार मे बडी संख्या मे दिए गये आवेदन

रायपुर
ज्ञात हो की प्रदेश मे सुशासन तिहार चल रहा जिसमे सरकार के द्वारा जनता की सभी विभागों की समस्याओं मांगों शिकायतों पर आवेदन लेकर त्वरित निराकरण हेतु सरकार संकल्पित है ,ऐसे मे प्रदेश भर से पालकों ,अभ्यर्थीयों एवं शिक्षकों ने मिडिल स्कूलों मे विषयवार शिक्षकों की ब्यवस्था ,विषय विशेषज्ञ से अध्यापन ,विषय बाध्यता लगाने सरकार को आनलाईन आवेदन करके गुहार लगाई है ताकी सरकारी स्कूलों पर निर्भर पिछडे ,आदिवासी ,गरीब ,किसान वर्ग के परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो और शैक्षणिक न्याय इन बच्चों को मिल सके ।
ज्ञात हो प्रदेश मे पिछली सरकार के आखरी कार्यकाल मे सरकारी मिडिल स्कूलों से विषय विशेषज्ञ शिक्षक के प्रावधान को विषयबाध्यता हटाकर समाप्त कर दिया गया था ,30 जनवरी की शिक्षा विभाग की बैठक मे माननीय मुख्यमंत्री जी ने पुनः विषय बाध्यता का निर्णय लिया है किंतु अभी तक इससे संबंधित राजपत्र मे बदलाव नही आने से बच्चों की शिक्षा पर संकट है ,वहीं प्राईवेट ,एकलव्य ,आत्मानंद ,नवोदय मे विषय शिक्षक से अध्यापन का यह दोहरा नियम छग शासन के सरकारी स्कूल के गरीब परिवारो के बच्चों को शैक्षणिक पिछडा बना रहा है ।