अध्यापक

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षक दिलीप जाटवर व मीन दास पात्रे

 

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षक दिलीप जाटवर व मीन दास पात्रे

मुंगेली। शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य व स्कूल मे नवाचार करने के लिए शा. प्रा. शाला रोहरा खुर्द के प्रधान पाठक दिलीप जाटवर व शास. पूर्व. माध्य. शा. नवागांव घु. शिक्षक श्री मीन दास पात्रे को शिक्षा विभाग जिला मुंगेली के द्वारा जनदर्शन कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान 2024-25 के लिए शिक्षा दूत व ज्ञान दीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया | सम्मान जिला कलेक्टर राहुल देव पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार घृतलहरे द्वारा गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया । सम्मान प्राप्ति पर गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रान्ताध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार नवरंग संगठन सचिव सनत बंजारे ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल मे सतत नवाचार की प्रक्रिया जारी रहे जिससे बच्चों अधिक से अधिक लाभ मिल सके |संगठन के तरफ से सभी को बधाई व शुभकामनायें दी है| शिक्षक भूषण पात्रे, महेंद्र यादव रिनू लाल, गजेंद्र सोनवानी, जीतेन्द्र बंजारा, चंद्र प्रकाश सूर्यवंशी, अमर प्रसाद कुर्रे,चैतन्य वैष्णव, लंकेश पाटले, रुपनारायण, गनपत घृतलहरे, निलेश डाहिरे, लखन कुर्रे बसंत बंजारे दिनेश घोषले विजय मारखंडे ने प्रसन्नता ब्यक्त की।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58259").on("click", function(){ $(".com-click-id-58259").show(); $(".disqus-thread-58259").show(); $(".com-but-58259").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });