अध्यापक

6 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बच्चों का मुह मीठा कर दी बधाई

गौरव गरियाबंद अभियान से मिली बड़ी सफलता
6 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बच्चों का मँुह मीठा कर दी बधाई

गरियाबंद 27 मार्च 2025/ जिले में शिक्षा गुणवत्ता को लगातार सुधारने एवं बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विशेष कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के बच्चों को बड़ी सफलता मिली है। नवोदय विद्यालय हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए गरियाबंद विकासखंड में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 6 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। आज कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इन विद्यार्थियों से भेंटकर उनका मुँह मीठा कराया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें बधाई दी। कलेक्टर ने बच्चों को लगातार आगे बढ़ने एवं अपने परिवार, समाज एवं जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 6 वी हेतु नवोदय विद्यालय हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए  आदिवासी बाहुल्य गरियाबंद  में कोचिंग सेंटर का अभाव है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए गौरव  गरियाबंद के तहत कलेक्टर श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन  में एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द कुमार सारस्वत के निर्देशन में विकासखंड गरियाबंद में निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ किया गया। जिसमें विकासखंड गरियाबंद के विभिन्न शासकीय प्राथमिक शाला के 40 विद्यार्थियों को 1 माह का कोचिंग दिया गया। घोषित परीक्षा परिणाम में विकासखंड स्तरीय कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे 6 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला मजरकटा से योगिता ध्रुव, बारूला से  चांदनी दीवान, टूइयामुड़ा से त्रिसा किरन कँवर, देव परसुली से खुमेश्वरी, धवलपूर से प्रियांशु ओटी एवं कोचवाय से वेदांत ठाकुर शामिल है। साथ ही आश्रम शाला पिपरछेड़ी से लोमश कुमार का भी चयन हुआ। आज इन चयनित विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द कुमार सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक श्री खेलसिंह नायक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गजेंद्र ध्रुव, शिक्षक के साथ कलेक्टर से भेंट की। विकासखंड स्तर पर आयोजित  निःशुल्क कोचिंग   सहित शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58116").on("click", function(){ $(".com-click-id-58116").show(); $(".disqus-thread-58116").show(); $(".com-but-58116").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });